lastdi18

ChangeMakers

मेरा नाम रजनी है और मैं गाँव प्रेमनगर की रहने वाली हूँ । मेरा एक ऐसा गाँव है जो छोटी-छोटी सुख सुविधाओं से वंचित है। गाँव मे एक सरकारी प्राइमरी स्कूल है लेकिन शिक्षा के प्रति जागरूकता न होने के कारण कई बच्चे ना तो अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करते है और ना ही आगे पढ़ पाते है । अपनी रूचि और पढाई के प्रति लगाव होने के कारण मैं स्कूल की पढाई पूरी कर पाई । मैं अपने गाँव की पहली लड़की हूँ जिसने 12वीं पास की है। मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपने गाँव के विकास के लिए कुछ बेहतर कर पाऊ। मुझे वारित्रा संस्था के साथ काम करने का अवसर मिला । गाँव के विकास के लिए गाँव वालों का शिक्षित होना अति आवश्यक है, इसीलिए मुझे मौका मिला कि मैं अपने गाँव के बच्चों और उनकी शिक्षा के लिए काम कर पाऊ। बच्चों को रोज़ स्कूल लाना और अभिभावकों को प्रेरित करना जिससे सभी बच्चे रोज़ स्कूल जा पाए। LEC के माध्यम से बच्चो को स्कूल और शिक्षा के साथ जोड़ने की मुहिम शुरू की । खेल-खेल के जरिये बच्चो को अनेक विषयों के बारे मे पढ़ाया। इस दौरान मैंने खुद भी बहुत कुछ सीखा।

रजनी / Rajni